उतरांव इलाके में जलालपुर गांव के पास हाईवे पर गुरुवार सुबह स्टेरिंग फेल होने से अदरक लदा ट्रक पलट गया। हादसे में चालक और खलासी घायल हो गए। मौका पाकर गांव के लोग हजारों रुपये की अदरक उठा ले गए।
कर्नाटक से अदरक लादकर एक ट्रक पटना के लिए चला था। ट्रक जैसे ही जलालपुर गांव के पास हाईवे पर पहुंचा तो स्टेरिंग फेल हो जाने से ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर चालक नियाज और खलासी वेंकटेश घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से चालक और खलासी को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, मौका पाकर ग्रामीण हजारों रुपये की अदरक अपने-अपने घर उठा ले गए। सूचना पर उतरांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।