ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारउतरांव में मां-बेटी समेत तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचला

उतरांव में मां-बेटी समेत तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचला

उतरांव के महरूपुर गांव स्थित हंडिया कोखराज बाईपास हाईवे पर गुरुवार की सुबह सड़क किनारे शौच कर रही तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया। एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग...

उतरांव के महरूपुर गांव स्थित हंडिया कोखराज बाईपास हाईवे पर गुरुवार की सुबह सड़क किनारे शौच कर रही तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया। एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग...
1/ 2उतरांव के महरूपुर गांव स्थित हंडिया कोखराज बाईपास हाईवे पर गुरुवार की सुबह सड़क किनारे शौच कर रही तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया। एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग...
उतरांव के महरूपुर गांव स्थित हंडिया कोखराज बाईपास हाईवे पर गुरुवार की सुबह सड़क किनारे शौच कर रही तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया। एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग...
2/ 2उतरांव के महरूपुर गांव स्थित हंडिया कोखराज बाईपास हाईवे पर गुरुवार की सुबह सड़क किनारे शौच कर रही तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया। एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग...
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 23 Jul 2020 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

उतरांव के महरूपुर गांव स्थित हंडिया कोखराज बाईपास हाईवे पर गुरुवार की सुबह सड़क किनारे शौच कर रही तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया। एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

महरूपुर गांव निवासी किसान विजय बहादुर पटेल की पत्नी संगीता (35) और बेटी काजल (15)) पड़ोस की संजना (15) और संजना का भाई समित (5) के साथ गांव स्थित हाईवे मुख्यमार्ग पर डिवाइडर को पार कर सड़क पर बैठकर शौच कर रही थी। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सहसों बाईपास की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंदते हुए निकल भागी। हादसे में संगीता और उसकी बेटी काजल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चीख पुकार सुन गांव के लोग जमा हो गये। गंभीर रूप से घायल गांव के स्व. रामेश्वर पटेल की पुत्री संजना और पुत्र समित पटेल जो गंभीर रूप से घायल थे पुलिस की मदद से स्वरूपरानी अस्पताल लेकर भागे लेकिन संजना की अस्पताल में मौत हो गई। समित पटेल की हालत नाजुक है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ गांव में तीन लोगों की मौत पीडि़त परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया। सूचना सुन नात रिश्तेदार भी जमा हो गये। परिवार समेत नात रिश्तेदारों का रो रो कर बुराहाल हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें