बांदा रोड पर गिरा पेड़, आवागमन बाधित
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार की रात बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। आसपास के लोगों ने सुबह पेड़ को...
जसरा। हिन्दुस्तान संवाद
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार की रात बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। आसपास के लोगों ने सुबह पेड़ को काटकर सड़क से हटाया तो आवागमन शुरू हो सका।
बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कालेज जसरा के सामने विशाल पेड़ के सड़क पर गिर जाने के कारण बुधवार की रात से ही आवागमन बाधित हो गया। सुबह दर्जन भर लोगों ने मिलकर पेड़ को काटकर सड़क से हटाया। इधर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। पेड़ सड़क से हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष प्रीतम केसरवानी, नीशू केसरवानी, जगदीश शर्मा ने बताया कि सड़क खाली कराने के लिए लोगों ने सहयोग किया। वहीं ग्राम पंचायत बुदांवा के शिवपुरी कालोनी में भीषण बरसात के कारण मानसी नर्सिंग होम के बगल वाली सड़क पर पानी भर जाने के कारण कालोनी में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी के श्रवण कुमार द्विवेदी, शिवलोचन पांडेय, कुलभूषण मिश्र, उपेन्द्र द्विवेदी, श्याम सरोज शुक्ल आदि लोगों ने पानी निकासी के लिए बीडीओ जसरा से गुहार लगाई है।
