किसानों को दिया प्रशिक्षण, बांटी स्प्रे मशीन
कृषि ज्योति परियोजना के अंतर्गत करछना के किसानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनभर किसानों को स्प्रे मशीन भी दी...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 17 Sep 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें
करछना। हिन्दुस्तान संवाद
कृषि ज्योति परियोजना के अंतर्गत करछना के किसानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनभर किसानों को स्प्रे मशीन भी दी गई।
प्रशिक्षण संस्था के प्रतिनिधि कृषि विशेषज्ञ मोहित शुक्ला ने बताया कि परियोजना की ओर से किसानों को समय-समय पर कई जानकारियों से अवगत कराते हुए उन्हें जरूरी सामान वितरित किए जाते हैं। इस दौरान जगौती, बरदहा, भरहा, बसरिया, घटवा, तरौल गांव में मोजैक इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वित्तपोषित परियोजना के अंतर्गत स्प्रे मशीनों को वितरण किया गया।
