Tragic Truck Accident Claims Life of Young Driver from Village एक सप्ताह पहले मुंबई गए युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Truck Accident Claims Life of Young Driver from Village

एक सप्ताह पहले मुंबई गए युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत

Gangapar News - मऊआइमा। एक सप्ताह पहले गांव से मुंबई गए युवक की ट्रक हादसे में मौत हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 5 Oct 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
एक सप्ताह पहले मुंबई गए युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत

एक सप्ताह पहले गांव से मुंबई गए युवक की ट्रक हादसे में मौत हो गई। रोजी-रोटी की तलाश में निकले युवक के मौत की खबर आने से अब गांव में मातम है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के जाम्हा निवासी कड़कू यादव के पुत्र 35 वर्षीय शंकरलाल यादव की मुंबई में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। शंकरलाल पेशे से ट्रक ड्राइवर थे और कुछ दिन पहले ही घर से यह कहकर निकले थे कि उन्हें अपने भाई की शादी के लिए पैसे कमाने मुंबई जाना है। घटना के दिन कंटेनर लोड ट्रक में माल भरने के बाद जब वह कंटेनर के पीछे सील देखने गए, तभी पीछे खड़ा ट्रक अचानक अपने आप आगे बढ़ गया और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

दो ट्रकों के बीच दबकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। छोटा भाई पिंटू भी साथ था। उसने ट्रक को पीछे करके बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक शंकरलाल की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पिता, मां, पत्नी, भाई और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शंकरलाल अपने पीछे तीन भाई, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। परदेस में रहकर वह परिवार का सहारा बना था अचानक हुई मौत से घर के अलावा गांव में मातम छा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।