एक सप्ताह पहले मुंबई गए युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत
Gangapar News - मऊआइमा। एक सप्ताह पहले गांव से मुंबई गए युवक की ट्रक हादसे में मौत हो

एक सप्ताह पहले गांव से मुंबई गए युवक की ट्रक हादसे में मौत हो गई। रोजी-रोटी की तलाश में निकले युवक के मौत की खबर आने से अब गांव में मातम है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के जाम्हा निवासी कड़कू यादव के पुत्र 35 वर्षीय शंकरलाल यादव की मुंबई में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। शंकरलाल पेशे से ट्रक ड्राइवर थे और कुछ दिन पहले ही घर से यह कहकर निकले थे कि उन्हें अपने भाई की शादी के लिए पैसे कमाने मुंबई जाना है। घटना के दिन कंटेनर लोड ट्रक में माल भरने के बाद जब वह कंटेनर के पीछे सील देखने गए, तभी पीछे खड़ा ट्रक अचानक अपने आप आगे बढ़ गया और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
दो ट्रकों के बीच दबकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। छोटा भाई पिंटू भी साथ था। उसने ट्रक को पीछे करके बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक शंकरलाल की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पिता, मां, पत्नी, भाई और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शंकरलाल अपने पीछे तीन भाई, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। परदेस में रहकर वह परिवार का सहारा बना था अचानक हुई मौत से घर के अलावा गांव में मातम छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




