पोस्टमार्टम हाउस से ले आया शव, मचा कोहराम
Gangapar News - उरुवा में 43 वर्षीय सत्या देवी की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा, तो कोहराम मच गया। दिवंगत महिला के पति और बच्चों का बुरा हाल...

उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। अस्पताल में महिला की मौत के दूसरे दिन सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया।
मांडा थाना क्षेत्र के सांड़ी तुलापुर निवासी विजय कुमार सरोज की 43 वर्षीय पत्नी सत्या देवी की मौत ऑपरेशन के दौरान रविवार का शाम हो गई थी। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे सिरसा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया। सोमवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद जब दिवंगत महिला का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। दिवंगत के पति और दो बेटी और दो बेटों सहित परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।