बहन की शादी के लिए खोवा खरीदने गए युवक की दुर्घटना में मौत
Gangapar News - बारा के उमापुर टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना, बोलेरो की टक्कर से गई जान
प्रयागराज-बांदा हाईवे पर बारा थाना क्षेत्र के उमापुर टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक पर पीछे बैठे बेटे की मौत हो गई है और पिता घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया था। क्षेत्र के नीबी गांव निवासी धर्म पाल विश्वकर्मा अपने बेटे 20 वर्षीय आशीष विश्वकर्मा के साथ जसरा खोवा खरीदने बाइक से गया था। मंगलवार को आशीष के बहन की शादी है। वह खोवा ले कर अपने घर वापस लौट रहा था। उमापुर टोल प्लाजा के पास सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया। दोनों पिता पुत्र जमीन पर गिर गए। पुत्र की हालत गंभीर थी। सूचना पर बारा पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को पुलिस तुरंत शिवराजपुर के एक निजी अस्पताल ले गई। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।