Tragic Accident Claims Life of 18-Year-Old College Student in Handia छात्रा का शव पहुंचने पर परिजनों में मचा कोहराम, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Accident Claims Life of 18-Year-Old College Student in Handia

छात्रा का शव पहुंचने पर परिजनों में मचा कोहराम

Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद घर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 31 Aug 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा का शव पहुंचने पर परिजनों में मचा कोहराम

हंडिया थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। दरवाजे पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गज। इस असहनीय घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी राम कुमार मौर्य की बेटी 18 वर्षीय सान्या उर्मिला देवी पीजी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रोज की तरह बीते शनिवार को भी अपने सहेलियों के साथ साइकिल से कॉलेज गई थी और कॉलेज से वापस अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह कॉलेज के गेट से बाहर पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड पर ही पहुंची थी कि प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई।

हादसे में वह जमीन पर गिर पड़ी और गिट्टी लदे डंपर का पिछला पहिया उसके सर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। जहां मां सुषमा बिलखते हुए कह रही थी कि मेरी लाडली मुझे छोड़ कर चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।