मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से नवाजा
Gangapar News - बहरिया विकास खंड के कमला नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सांसद फूलपुर द्वारा सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि गीता सिंह ने बच्चों को स्मृति चिन्ह और...

करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया विकास खंड के कमला नगर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अकं पानें वालें मेधावी छात्र-छात्राओं को सांसद फूलपुर ने सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गीता सिंह ब्लॉक प्रमुख सहसों की ओर से बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह द्वारा सांसद एवं प्रमुख को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। अपनें संबोधन में सांसद फूलपुर नें कहां की विद्यालय की मेधावी छात्र छात्राओं को देखकर अपना छात्र जीवन याद आ रहा है। हमारे समय में इस तरह से किसी प्रकार के आयोजन नहीं होते थे जिसमें मेधावी छात्र छात्रों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जाता रहा हो।
लेकिन इस समय ऐसे साथ छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के विषय में हर दिशा से प्रयास किया जाता है। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम के विषय में बताया कि इंटरमीडिएट व हाई छात्र छात्राओं नें उत्कृष नंबरों से परीक्षा पास कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल में सम्मानित होंने छात्र व छात्राओं डॉक्टर नित्यानंद, शैलजा गुप्ता, रितु मौर्य, इंटरमीडिएट कला वर्ग में अमन कुमार, दीपा, काजल, इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में शिवांगी दुबे, नेहा, स्निग्धा यादव आदि लोग रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।