ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारपांच मवेशियों के साथ पकड़े गए तीन पशु तस्कर

पांच मवेशियों के साथ पकड़े गए तीन पशु तस्कर

तीन पशुतस्करों को तीन भैंस, एक पड़िया व एक पड़वा के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा। भारतगंज चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे हमराही सिपाही वाहिद खॉन व रामबहाल प्रसाद के साथ भरारी, लालगंज मार्ग...

पांच मवेशियों के साथ पकड़े गए तीन पशु तस्कर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 23 Jul 2020 03:42 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन पशुतस्करों को तीन भैंस, एक पड़िया व एक पड़वा के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा।

भारतगंज चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे हमराही सिपाही वाहिद खॉन व रामबहाल प्रसाद के साथ भरारी, लालगंज मार्ग के तिराहे पर मंगलवार सायं वाहन चेकिंग कर रहे थे, उसी समय जयशंकर बिंद, निवासी मूर्तियहवा थाना जिगना, जनपद मिर्जापुर, जोगेन्द्र कुमार बिंद निवासी बघेड़ा खुर्द थाना जिगना, जनपद मिर्जापुर व त्रिवेणी प्रसाद निवासी बुढि़यापुर थाना जिगना को चोरी की तीन भैंस, एक पड़ांव व एक पड़िया के साथ गिरफ्तार किया। तीनों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लायी। लिखापढ़ी के बाद बुधवार को तीनों को न्यायालय भेजा गया। भैंस, पडि़या व पड़वा को एक व्यक्ति के सुपुर्दगी में दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें