ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसरायममरेज से बिहार जा रहे 24 गोवंश समेत तीन गिरफ्तार, जेल

सरायममरेज से बिहार जा रहे 24 गोवंश समेत तीन गिरफ्तार, जेल

सरायममरेज पुलिस ने शनिवार मध्यरात्रि गोवंश तस्करों के चंगुल से कटने जा रहे दर्जनों मवेशियों को मुक्त कराने में बड़ी कामयाबी हासिल की। बेजुबानों का...

सरायममरेज से बिहार जा रहे 24 गोवंश समेत तीन गिरफ्तार, जेल
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 25 Jan 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

सरायममरेज पुलिस ने शनिवार मध्यरात्रि गोवंश तस्करों के चंगुल से कटने जा रहे दर्जनों मवेशियों को मुक्त कराने में बड़ी कामयाबी हासिल की। बेजुबानों का मुंह और पैर पट्टे की रस्सी से बांधकर क्षेत्र के रस्तीपुर चौराहा से होते हुए बारह चक्का ट्रक से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चालक समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन कब्जे में ले लिया। सम्बंधित समेत संलिप्त छह के खिलाफ गो हत्या निवारण अधिनियम व पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रस्तीपुर चौराहे से जंघई की ओर जाने वाले मार्ग पर उपनिरीक्षक चंद्रजीत सिंह यादव, हमराह कांस्टेबल अमित कुमार, पवनेश कुमार, ओम प्रकाश मौर्या व सोनू यादव की टीम निगहबानी कर ही रही थी इसी बीच एक 12 चक्का ट्रक रस्तीपुर चौराहा होकर गुजरने लगा जिसमे पट्टे की रस्सी से पैर व मुंह बंधे 19 गाय व 5 बछिया लदे हुए थे। मौके पर डॉ. मोहम्मद आसिफ खां पुत्र नौशाद, ग्राम-भदिया, गया, बिहार व इसी प्रकार बृजेश कुमार गौतम ग्राम-कबीरपुर, निभापुर, जौनपुर तथा मो. आशीफ खान पुत्र मोहम्मद जमीम खान ग्राम-कोठी, गया, बिहार को धर दबोचा गया। उपरोक्त ने बताया कि गाय से भरी गाड़ी हरदेपुर, जौनपुर निवासी भुखन तिवारी व उनके लड़के से लेकर कटने बिहार लेकर जा रहे थे, गाड़ी सरायममरेज के नासिरपट्टी निवासी एक ब्यक्ति पास कराता था। इंस्पेक्टर ने बताया वाहन में क्रूरता से लादने के कारण कई पशु जख्मी भी हो गए हैं। उक्त 24 मवेशियों को गोवंश आश्रय स्थल अलावलपुर (मुहीउद्दीनपुर) को सौंप दिया गया। वाहन का मांगने पर कोई कागजात उपलब्ध नही मिला। संलिप्त छह अभियुक्तों के खिलाफ गोवंश निवारण अधिनियम की धाराओं तथा पशुओं क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें