Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsThief Disappears with Jewelry Worth 61 000 in Kaudiyara
जारी में दिनदहाड़े गहनों की चोरी, लोगों में दहशत

जारी में दिनदहाड़े गहनों की चोरी, लोगों में दहशत

संक्षेप: Gangapar News - कौंधियारा में अमित गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि फेरी वाले ने उनकी महिलाओं से 15 ग्राम की जंजीर और 61 हजार रुपये की अंगूठी लेकर भाग गया। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस ने अभी...

Tue, 9 Sep 2025 04:26 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गंगापार
share Share
Follow Us on

कौंधियारा, हिंस। कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी चौकी के गढ़ैया खुर्द निवासी अमित गुप्ता ने चौकी जारी में तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर उनके घर की महिलाएं सामान खरीद रही थीं। इस दौरान फेरी वाले ने जेवरात की सफाई का झांसा देकर 15 ग्राम की जंजीर और लगभग 61 हजार रुपये कीमत की अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गया। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से जारी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। चौकी प्रभारी ने दावा किया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।