ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी

मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी

बुधवार रात लालगोपालगंज में एक मोबाइल की दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर दाखिल हो गए। दुकान में रखा मोबाइल व अन्य सामग्री समेत कैश उठा ले...

मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 17 Sep 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

लालगोपालगंज/श्रृंगवेरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

बुधवार रात लालगोपालगंज में एक मोबाइल की दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर दाखिल हो गए। दुकान में रखा मोबाइल व अन्य सामग्री समेत कैश उठा ले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी लालगोपालगंज में दी है।

जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना अंतर्गत अंधियारी गांव निवासी मोहम्मद अफजल पुत्र मो. इस्लाम लालगोपालगंज के इलाहाबाद बैंक के सामने अफजल मोबाइल शॉप के नाम से दुकान खोल रखा है। बुधवार व गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । पीड़ित अफजल ने बताया कि दोस्त की सूचना पर दुकान पहुंचा तो यहां का नजारा देखकर दंग रह गया। दुकान में रखा दस मोबाइल मल्टीमीडिया सेट, बीस मोबाइल फोल्डर, तीस बैटरी, बारह टच मोबाइल जो बनने को आया था, बीस नग चार्जर, बीस नग पेन ड्राइव,दस नग मेमोरी साउंड, दस नग ब्लूटूथ साउंड, पचास नग ग्लास समेत अन्य उपकरण व 5000 नगदी समेत लाखों रुपए पर चोरों ने हाथ साफ किया है। बताया कि दर्जनों मोबाइल बनने के लिए आए थे वह सभी मोबाइल नदारद है। पीड़ित ने इसकी शिकायत चौकी लालगोपालगंज पुलिस से की है। वही पुलिस भी चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसी फुटेज खंगाल रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े