पंचायत भवन बिजलीपुर में चोरी
Gangapar News - करनाईपुर। विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के बिजलीपुर गांव के पंचायत भवन का ताला काट कर

विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के बिजलीपुर गांव के पंचायत भवन का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के चार कमरे के ताले को काट कर उसमें रखे सामन को उठा ले गये। सोमवार को सुबह जब सफाईकर्मी संजय कुमार और पंचायत सहायक प्रदीप कुमार पंचायत भवन पर पहुंचे तो देखा कि पंचायत भवन के कमरों का ताला टूटा था। जब कमरे के अन्दर जाकर देखा तो वहां रखा इंवर्टर, दो बड़ी बैटरी, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि सामान गायब था। इसी प्रकार इस पंचायत भवन को दो वर्ष पहले मार्च में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था।
घटना की लिखित तहरीर प्रधान राकेश कुमार पटेल ने मऊआइमा थाने में दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




