ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारप्रधानपति के बेटा और तीन वर्षीय बेटे संग दंपती कोरोना पाजिटिव

प्रधानपति के बेटा और तीन वर्षीय बेटे संग दंपती कोरोना पाजिटिव

12 मई को मुंबई से लौटा था परिवार, जांच में हुई संक्रमण की पुष्टि

प्रधानपति के बेटा और तीन वर्षीय बेटे संग दंपती कोरोना पाजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 20 May 2020 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। सैदाबाद के संक्रमित प्रधानपति के बेटे समेत और चार लोग मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें तीन लोग हंडिया के दुलापुर गांव के एक परिवार के हैं। अब जिले में कुल संख्या 46 हो गई है।

सैदाबाद के प्रधानपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके परिवार के लोगों की जांच कराई गई। उनका 11 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

उनके मुताबिक, हंडिया इलाके दुलापुर निवासी 30 वर्षीय एक युवक का परिवार 12 मई को मुंबई से लौटा था। 15 मई को उसकी तबीयत खराब हो हुई तो उसे डॉक्टर को दिखाने के बाद पत्नी व दो बच्चों समेत कालिंदीपुरम में क्वारंटीन कर दिया गया। मंगलवार रात जांच रिपोर्ट आई। इनमें युवक एवं 26 वर्षीय उसकी पत्नी और तीन साल का उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। प्रधानपति के बेटे को बुधवार सुबह एसआरएन अस्पताल भेजा जाएगा, जबकि बाकी तीन संक्रमित लोगों को कोटवा एल-1 अस्पताल भेजा जाएगा।

कहां जाएगा दो साल का मासूम बच्चा प्रयागराज।

हंडिया के दुलापुर निवासी युवक का परिवार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके दो साल के बच्चे के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। दंपती को दो बच्चे है। एक तीन साल का बेटा है। दूसरा करीब दो साल का बच्चा है। मंगलवार को रिपोर्ट आई तो दंपती समेत उनका तीन साल का बेटा कोरोना संक्रमित मिला। अब तीनों को एल-वन अस्पताल में भर्ती कर दिया जाएगा, लेकिन मुश्किल उस मासूम बच्चे की है, जो दो साल का है, हालंकि उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, मगर सवाल ये है कि उसे अब किसके सहारे छोड़कर घर वाले जाएंगे। दुंध मुहे बच्चे के सामने अब मुश्किल आ गई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इसी बात को लेकर परेशान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें