मेजारोड बाजार पहुंचे तहसीलदार मेजा, किया निरीक्षण
लॉकडाउन का पूर्ण पालन हो इसे देखते हुए तहसीतदार मेजा विशाल शर्मा टीम के साथ सुबह दस बजे के लगभग मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित मेजारोड बाजार गए,...
मेजा। हिन्दुस्तान संवाद
लॉकडाउन का पूर्ण पालन हो इसे देखते हुए तहसीतदार मेजा विशाल शर्मा टीम के साथ सुबह दस बजे के लगभग मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित मेजारोड बाजार गए, वहां पहुंचे तो पान सहित कुछ दुकाने खुली रही। ऐसा देख तहसीलदार दंग रह गए। पान विक्रेता को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि यदि वह लॉकडाउन के दौरान दोबारा दुकान खोला तो उसके खिलाफ महामारी ऐक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी। पान की दुकान के बाद एक जनरल स्टोर पहुंचे तो महिला दुकानदार सामान बिक्री कर रही थी। तहसीलदार ने दुकान की फोटो खीचने के बाद महिला से कहा कि इस समय संपूर्ण लाकडाउन का अनुपालन नहीं करा पा रही है, तहसीलदार ने दुकान मालिक का नाम पूछा तो वह परेशान हो गई। उसने बताया कि आगे दुकान तो पीछे मकान है, पानी भरने के लिए दुकान खोल रखा था। महिला दुकानदार के आरजू मिन्नत करने के बाद तहसीलदार ने उसे माफ करते हुए कहा कि जब तक संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा है, वह दुकान कत्तई नहीं खोलेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।