Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारTehsildar Meja held a meeting with the monitoring committee

तहसीलदार मेजा ने निगरानी समिति संग बैठक की

जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा मेजा के चिलविला तथा चपौर गांव गए। निगरानी समिति की बैठक करके उन्होंने तमाम बिंदुओं पर जानकारी...

तहसीलदार मेजा ने निगरानी समिति संग बैठक की
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 23 May 2021 05:23 PM
हमें फॉलो करें

मेजा। हिन्दुस्तान संवाद

जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा मेजा के चिलविला तथा चपौर गांव गए। निगरानी समिति की बैठक करके उन्होंने तमाम बिंदुओं पर जानकारी ली। निगरानी समिति के रजिस्टरों का अवलोकन कर कहाकि परदेस से जो भी प्रवासी आ रहे हैं, उन्हें घर से कुछ दूर पंचायत भवन या अन्य सरकारी स्थानों पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन कराएं। प्रतिदिन इनके बारे में लेखा-जोखा रखा जाना चाहिए। गांव का कोई भी व्यक्ति यदि बाहर जा रहा है, तो उसके बारे में भी रजिस्टर पर लिखा जाना चाहिए, कि वह व्यक्ति किस काम के लिए कहां जा रहा है। तहसीलदार ने दोनों गांवों में टीकाकरण के बारे में लोगों से जानकारी ली। कहाकि वे अस्पताल जाकर वैक्सीन अवश्य लगवा लें। टीके से कोई वंचित न रहने पाए। कोरोना खतरनाक वायरस है। इसे गम्भीरता से लिया जाना चाहिए, बिना अनुमति किसी प्रकार का समारोह आयोजित होता है तो वह गैर कानूनी है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आशा बहुओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कहाकि गांव में दवाओं का छिड़काव कराने की व्यवस्था करें। अस्पताल से जो भी दवाएं दी जा रही हैं, उसका सही ढंग से उपयोग होना चाहिए। यदि किसी में कोरोना के लक्षण मिले तो ऐसे व्यक्तियों को अस्पताल भेजकर उनकी जांच अवश्य कराएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें