संदिग्ध दशा में फांसी से लटकती मिली किशोरी
लोंहदी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलती किशोरी को देख घर के लोग अचम्भित रह गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को नीचे...

करछना। हिन्दुस्तान संवाद
लोंहदी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलती किशोरी को देख घर के लोग अचम्भित रह गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को नीचे उतरवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गांव निवासी राकेश निषाद की बेटी रूपा (14) कच्चे घर में दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल गई। घर के लोगों के मुताबिक वह काफी दिनों से मानसिक रूप से ठीक नहीं चल रही थी। सुबह वह नाश्ता करने के बाद बैठी थी। परिजन इधर उधर चले गये, इसी बीच वह कमरे में घुसी और फंदा लगाकर झूल गई। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने सारी बात बताई। गांव वालों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। उधर, गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।
