गौहनिया। हिन्दुस्तान संवाद
घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 साल की किशोरी घर से बाहर शौच के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। किशोरी के गायब होने पर परिवार वालों ने खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
इधर, 28 दिसम्बर को किशोरी घर लौट आई, उसने परिवार वालों को बताया कि घर के बाहर से एक ट्रक ड्राइवर और उसके साथ रहे व्यक्ति ने उसे जबरन पकड़ कर ट्रक में लाद लिया और अगवा करके ले गये। दो दिन तक उसे एक होटल में रखा। वहां लड़की के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी का अपहरण और रेप की बात सुनकर घरवाले उसे लेकर थाने गए। पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों ने पूरी घटना पुलिस को बताई। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में घूरपुर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। घरवालों का आरोप है कि महिला सिपाहियों ने पूछताछ के दौरान किशोरी से बदसलूकी की। किशोरी को मारा तथा गालियां दी। इसके बाद कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को फिर थाने आने की बात कहकर लौटा दिया। इस संबंध में गौहनिया चौकी इंचार्ज शिव प्रताप सिंह का कहना कि प्रकरण की जांच चल रही है।