पांच घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान
पांच घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान पांच घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान पांच घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान
उपकेंद्र और विभिन्न फीडर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मांडा क्षेत्र को पिछले 24 घंटे में पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल पायी, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पेयजल समूहों से बिजली न होने के कारण पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हुई। मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र में व्याप्त तकनीकी गड़बड़ी के कारण बुधवार सायं से पूरी रात बिजली गायब रही। गुरुवार सुबह नौ बजे आधे घंटे के लिए बिजली आयी, लेकिन उसके बाद पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। गुरुवार दोपहर भी कुल मिलाकर दो घंटे ही किश्तों में बिजली मिल पायी। मांडा रोड उपकेंद्र पर बुधवार रात संविदा कर्मी को छोड़कर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जेई या एसडीओ न होने के कारण लोगों को उमसभरी बरसात की गर्मी बिना बिजली गुजारनी पड़ी। बिजली के अभाव में मांडा खास प्रथम, मांडा खास द्वितीय और राजापुर पेयजल समूह से पेयजल की आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।