बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए होनी चाहिए पारखी नजर
Gangapar News - सैदाबाद। बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखारने के लिए पारखी नजर अध्यापकों के अंदर होनी

बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखारने के लिए पारखी नजर अध्यापकों के अंदर होनी चाहिए। सुदूर क्षेत्र के गांवों से आए छात्रों में बड़ी प्रतिभा है, यदि इनको निखारा जाए तो तो यह बहुत आगे बढ़ सकती है। उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य आशीष जोशी ने छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहीं, मौका था राजकीय महिला इंटर कॉलेज के वार्षिक समारोह का। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष जोशी ने कहा कि छात्राओं द्वारा किया गया सामूहिक व एकल नृत्य बेजोड़ है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कोरियोग्राफर रही प्रियंका श्रीवास्तव की प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुई। वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने देशभक्ति गीत, एकांकी, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, सामूहिक गान आदि प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्रधानाचार्य डॉ सविता वर्मा व संचालन कोरियोग्राफर प्रियंका श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर डॉ संतोष सिंह, डा प्रभात कुमार, राघवेंद्र पांडेय, हिमांशीनी बजाज, संगीता, रंजना वर्मा, डॉ गीता मौर्या, डॉ सन्ध्या, प्रियेश श्रीवास्तव, निशत रिज़वी, कुसुम सरोज, अनीता श्रीवास्तव, सीमा, निर्मला पाल, आशुतोष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।