Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTeachers Donate Sweaters and Caps to 101 Children in Nawabganj
स्वेटर और टोपी पाकर खुश नजर आए बच्चे
Gangapar News - नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय खिजिरपुर की अध्यापिकाओं श्रुति शर्मा और सरिता ने 101 बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर और टोपी का दान किया। इस मौके पर बीईओ क्षमा शंकर पांडेय और अन्य गणमान्य लोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 29 Dec 2024 03:46 PM
नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय खिजिरपुर की अध्यापिकाओं में श्रुति शर्मा एवं सरिता ने मिलकर अपने निजी स्रोतों से 101 बच्चों को ठंड से बचाव के लिए शनिवार को स्वेटर एवं टोपी का दान किया।
इस दौरान बीईओ क्षमा शंकर पांडेय, एआरपी प्रभाशंकर शर्मा एवं विनय तिवारी भी उपस्थित रहे। दीपक कुमार, विकास यादव, महेंद्र पटेल, उषा देवी, सुनीता देवी व शांति देवी के साथ दर्जनों अभिभावक भी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।