ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबोर्ड परीक्षा फीस बढ़ाए जाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी

बोर्ड परीक्षा फीस बढ़ाए जाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी

करछना। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की बैठक करछना में संघ के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड़ परीक्षा की फीस बढ़ाये जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए शिक्षकों ने कहा...

बोर्ड परीक्षा फीस बढ़ाए जाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 11 Jul 2019 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

करछना में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की बैठक करछना में संघ के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड़ परीक्षा की फीस बढ़ाये जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार का यह फैसला किसी भी तरह से उचित नहीं है। जहां एक ओर सरकार वित्तविहीन स्कूलों में मनमाने फीस को लेकर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही वहीं दूसरी ओर हाईस्कूल व इंटर की फीस बढाये जाने पर गहरी नाराजगी जताई। प्रदेश सरकार द्वारा पहले जहां हाईस्कूल में 201 व इंटर 221 की जगह 601 रूपये बोर्ड परीक्षा की फीस बढ़ाये जाने के इस फैसले का असर छात्रों में नहीं है। इस फैसले का वित्तविहान शिक्षक इसका पुरजोर विरोध करेंगे। इस मौके पर अभयराज सिंह, नवीन शुक्ल, फूलचन्द्र, गोविंद प्रसाद, बालेदु गौतम, बुद्धराम यादव, सीताशरण, अमर चन्द्र गुप्ता, शिवमोहन, अवधेश श्रीवास्तव, पुष्पा पटेल, महेन्द्र द्विवेदी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें