किशोर की हत्या करने की कोशिश, तहरीर
थाना क्षेत्र नवाबगंज में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर एक 14 वर्षीय बालक के गले में रस्सी से कसकर जान से मारने का प्रयास किया गया। बच्चा किसी तरह से भागकर जान बचाया। नवाबगंज थाना पहुंचकर तहरीर...

थाना क्षेत्र नवाबगंज में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर एक 14 वर्षीय बालक के गले में रस्सी से कसकर जान से मारने का प्रयास किया गया। बच्चा किसी तरह से भागकर जान बचाया। नवाबगंज थाना पहुंचकर तहरीर दी।
नवाबगंज पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक अनाथ बच्चे का घर पड़ोसियों ने दबंगई से कब्जा कर रखा है। शनिवार को अनाथ बच्चे की रस्सी से गला कसकर हत्या की कोशिश की गयी। भुक्तभोगी बच्चा न्याय की गुहार लगाते थाना पहुंचा और शिकायत किया। बच्चे की शिकायत पर नवाबगंज पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के लिए उसे अस्पताल भेजा। भुक्तभोगी ने नवाबगंज पुलिस को आपबीती बताया कि मेरे पिता की मृत्यु सन 2008 में हो चुकी है। परन्तु विपक्षीगण 2009 में सौ रुपये के स्टाम्प पर लेख पत्र दिखाए थे जिससे खुन्नस खाकर यह घटना मेरे साथ हुई है।
