Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारSurge in Patients at CHC Mejha Due to Sudden Weather Change

मौसम की मार, सुबह से दोपहर तक ओपीडी में कतार

मौसम में अचानक परिवर्तन के कारण सीएचसी मेजा में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। सोमवार को 310 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अधीक्षक डॉ. बबलू सोनकर ने मरीजों को बाजार की खाद्य वस्तुओं से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 4 Nov 2024 11:18 PM
share Share

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। अचानक मौसम में परिवर्तन होने से रोगियों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। सोमवार को सीएचसी मेजा में सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक मरीजों की इलाज करवाने के लिए लाइन लगी थी। अधीक्षक डॉ. बबलू सोनकर, डॉ. सास्वत सिंह, डॉ. सुरेश सोनकर व महिला डॉ. रेशमा खान अपने-अपने कक्ष में बैठकर मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा लेने के लिए कांउटर पर भेज रहे थे, लेकिन हालत यह रही कि तीन बजे तक मरीजों की भीड़ कम नहीं हो सकी थी। बताया कि ओपीडी में कुल 310 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गईं।

जमुआ गांव से पहुंची दिव्या पुत्री संतोष कुमार ने बताया कि उसकी आंत में सूजन है। अधीक्षक डाक्टर बबलू सोनकर ने परीक्षण करने के बाद उसे सलाह दी कि बाजार की खाद्य वस्तुएं भूलकर भी न खाएं, गर्म पानी का सेवन करें। तिगजा गांव की सूर्य कली ने बताया कि उसके पेट में सूजन है, जरार गांव से इलाज कराने पहुंचे इसराइल व नेवढ़िया के नंदलाल ने बताया कि उन्हें कई दिनों से ठंड के साथ बुखार आ रहा है, खून की जांच करवाने के बाद मलेरिया नहीं दिखा। अधीक्षक ने बताया कि दीवाली त्योहार के बाद अस्पताल खुला तो मरीजों की संख्या बढ़ गई। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि दवा का सेवन विना डाक्टर सलाह के कत्तई न करें। गर्म व ताजा भोजन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें