Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSurge in Fever Cold and Cough Cases in Manda Area Due to Rain and Mosquitoes

सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज बढ़े, ओपीडी हुई दोगुनी

Gangapar News - मांडा। बरसात व गांवों में मच्छरों की भरमार के चलते समूचे मांडा क्षेत्र में सर्दी,

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 7 Oct 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज बढ़े, ओपीडी हुई दोगुनी

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बरसात व गांवों में मच्छरों की भरमार के चलते समूचे मांडा क्षेत्र में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मांडा सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की संख्या जहाँ पहले औसत डेढ़ सौ होती थी, वहीं अब यह औसत तीन सौ मरीजों से ऊपर है। प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है। मंगलवार को मांडा सीएचसी के तीन ओपीडी में कुल 322 मरीज देखे गये। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह ने बताया कि ज्यादातर मरीज बुखार, सर्दी व खांसी से संबंधित आ रहे हैं। औसत पांच मरीज प्रतिदिन कुत्ते से घायल होकर सीएचसी रैबीज इंजेक्शन व इलाज हेतु पहुँच रहे हैं।

बंदर के काटने से दो तीन मरीज प्रतिदिन सीएचसी आ रहे हैं। उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या मौसम नम होने के कारण फिलहाल काफी कम है। सीएचसी में पहले औसत डेढ़ सौ मरीज प्रतिदिन आते थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह से यह औसत तीन सौ मरीजों से अधिक हो गई है। सीएचसी में बुखार के जांच में भी पैथोलॉजी विभाग के अनुसार ज्यादातर मरीज वायरल बुखार से संबंधित होते हैं। कुछ मरीजों में प्लेटलेट्स कम पाये जाते हैं। सीएचसी के अलावा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों के प्राइवेट अस्पतालों में भी बुखार व सर्दी, खांसी के मरीजों की भरमार रहती है। बरसात के बाद गांवों में मच्छरों के भरमार के चलते बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।