Striking Workers Demand Full Payment of Dues from Closed Spinning Mill भुगतान को लेकर कताई मिल श्रमिकों ने बनाई रणनीति, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsStriking Workers Demand Full Payment of Dues from Closed Spinning Mill

भुगतान को लेकर कताई मिल श्रमिकों ने बनाई रणनीति

Gangapar News - बकाए के संपूर्ण भुगतान को लेकर बंद पड़ी कताई मिल के श्रमिकों ने की बैठकमेजा। बंद पड़ी कताई मिल के श्रमिकों ने रविवार को बैठक आयोजित कर श्रमिकों के बकाए

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 7 Sep 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
भुगतान को लेकर कताई मिल श्रमिकों ने बनाई रणनीति

बंद पड़ी कताई मिल के श्रमिकों ने रविवार को बैठक आयोजित कर श्रमिकों के बकाए का संपूर्ण भुगतान करने की बात कही। बीएनटी इंटर कॉलेज मेजारोड में हुई श्रमिकों की बैठक में मौजद रहे श्रमिक नेता रघुनंदन गुप्त ने कहा कि बंद पड़ी कताई मिल के श्रमिकों के बकाए के भुगतान सहित अन्य मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने संपूर्ण बकाया भुगतान करने का आदेश दे रखा है, फिर आंशिक भुगतान क्यों किया जा रहा है। बैठक में सुशील कुमार, घनश्याम यादव, रामकिशन, शोभनाथ, पार्वती देवी, शान्ति देवी, ज्ञानशंकर मिश्र सहित कई श्रमिक मौजूद रहे। चार दशक पूर्व मेजा की पठारी सरकारी जमीन पर कताई मिल की स्थापना की गई थी, जिसे यार्न कंपनी के अधिकारियों ने घाटे में दिखाकर बंद कर दिया।

मिल बंद हो जाने से हजारों की संख्या में कार्यरत रहे श्रमिक बेरोजगार हो गए। इन श्रमिकों के बकाए का भुगतान भी आज तक अधर में लटका रह गया। मामला हाईकोर्ट में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।