ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारएसपी-एडीएम पहुंचे भारतगंज, दिया कार्यवाही का आश्वासन

एसपी-एडीएम पहुंचे भारतगंज, दिया कार्यवाही का आश्वासन

मंगलवार को भारत गंज कस्बे में दलितों के साथ मारपीट और पांच दलितों के मकान फूंके जाने की घटना के दूसरे दिन एडीएम प्रशासन, एसपी यमुनापार, सीओ मेजा व एसडीएम मेजा संग घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों...

एसपी-एडीएम पहुंचे भारतगंज, दिया कार्यवाही का आश्वासन
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 04 Sep 2019 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को भारत गंज कस्बे में दलितों के साथ मारपीट और पांच दलितों के मकान फूंके जाने की घटना के दूसरे दिन एडीएम प्रशासन, एसपी यमुनापार, सीओ मेजा व एसडीएम मेजा संग घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बुधवार शाम एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसडीएम मेजा दयाशंकर पाठक, सीओ मेजा सही राम आर्य, एस ओ मांडा प्रिंस दीक्षित आदि के साथ भारतगंज के अंबेडकर नगर मोहल्ले के दलित बस्ती में पहुंचे। पीड़ितों से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता आमिर ने पीड़ित परिवारों को सरकारी सुविधा दिये जाने की मांग की, जिसपर अधिकारियों ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सुरक्षा के लिए मौके पर पीएसी के जवान तैनात हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें