ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारदौड़ प्रतियोगिता में सोरांव के जसवंत अव्वल

दौड़ प्रतियोगिता में सोरांव के जसवंत अव्वल

स्टूडेंट स्पोर्ट्स क्लब गुनईगहरपुर के संयोजकत्व में मेजा की पहाड़ी पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता हुई। सोरांव तहसील के अकबरपुर गांव का जसवंत कुमार अव्वल रहा, जबकि मेजा के मिथुन कुमार द्वितीय और सुधीर कुमार...

दौड़ प्रतियोगिता में सोरांव के जसवंत अव्वल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 01 Nov 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टूडेंट स्पोर्ट्स क्लब गुनईगहरपुर के संयोजकत्व में मेजा की पहाड़ी पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता हुई। सोरांव तहसील के अकबरपुर गांव का जसवंत कुमार अव्वल रहा, जबकि मेजा के मिथुन कुमार द्वितीय और सुधीर कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

मुख्य अतिथि रहे सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र सिंह ने विजेता टीम का पुरस्कार देते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी देश की ताकत होती है। युवाओं को चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ खेल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके। कार्यक्रम में रहे सपा नेता रामदेव निडर, ब्यापारी नेता पंकज मोदनवाल ने भी खेल मंच से अपनी बात रखते हुए खेल प्रतिभागियों का मनोबल ऊंचा करने का कार्य किया। आयोजक गोविन्द यादव ने कहा कि वह ऐसे आयोजन समय-समय पर करते रहेंगे। कार्यक्रम में खेल में हिस्सा लेने वाले शनि निषाद, सुधीर सिंह, बब्बन यादव, अजय कुमार, दूधनाथ सहित कई को आयोजक मंडल ने पुरस्कार से नवाजा। इस मौके पर आयोजक मंडल में रहे मनोज यादव, मुनेश राव, श्याम बाबू यादव, अनीश विश्वकर्मा, कामरान का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें