पर्यावरण सुधारने के लिए पुत्र की तरह पौधों की करें देखभाल
गौहनिया/कौंधियारा,हिसं। बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए समाजसेवी भी प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम
बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए समाजसेवी भी प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को समाजसेवियों ने क्षेत्र के सड़वा गांव में पौधे लगाए। इस दौरान संकल्प लिया कि जब तक ये पौधे वृक्ष का रूप नहीं ले लेते, तब तक पुत्र की तरह इनकी देखभाल करेंगे। रविवार को सड़वा ग्राम सभा में भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने पौधरोपण किया और कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल बच्चों की तरह करना चाहिए, तभी प्रर्यावरण संतुलन बना रहेगा। इस अवसर पर मुक्ति कांत मिश्रा, ललित मिश्रा, रामनिवास शुक्ल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।