नौकरी दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये वसूलने के आरोप में मांडारोड रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सहित छह लोगों के खिलाफ मांडा थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ है।
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल कोतवाली अन्तर्गत विजयपुर गांव निवासी बालगोविंद ने एसओ मांडा को तहरीर दी कि दो साल पूर्व जमीन बेचने के नाम पर स्टेशन अधीक्षक मांडारोड रेलवे स्टेशन सेवालाल, उनके बेटे अनूप व नवाब अली तथा तीन अज्ञात लोगों ने 16 लाख 88 हजार रुपये लिया, लेकिन बाद में जमीन लेने से इंकार करते हुये बालगोविंद के बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही। सालभर तक न तो विपक्षियों ने जमीन दिया और न ही बेटे को रेलवे में नौकरी मिली। रुपया वापस मांगने पर गालियां देते हुये धमकी दिये। पीडि़त के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।