ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारहंडिया में श्रीराम और भरत मिलन पर गूंजे गगनभेदी जयकारे

हंडिया में श्रीराम और भरत मिलन पर गूंजे गगनभेदी जयकारे

मंगलवार शाम हंडिया कस्बा रोशनी मेला से जगमग होत रहा है। इसके पहले सोमवार शाम से शुरू हुआ भरत मिलाप मेला पूरी रात चला। देर रात तक आकर्षक चौकियां देख दर्शक रोमांचित होते रहे। मंगलवार अल सुबह जब भगवान...

हंडिया में श्रीराम और भरत मिलन पर गूंजे गगनभेदी जयकारे
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 22 Oct 2019 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार शाम हंडिया कस्बा रोशनी मेला से जगमग होत रहा है। इसके पहले सोमवार शाम से शुरू हुआ भरत मिलाप मेला पूरी रात चला। देर रात तक आकर्षक चौकियां देख दर्शक रोमांचित होते रहे। मंगलवार अल सुबह जब भगवान श्रीराम और भरत का मिलन हुआ तो दर्शकों ने भगवान राम और भरत के जयकारे लगाए। जमकर पुष्प वर्षा हुई। भक्तों ने भगवान की आरती उतारी।

इस मौके पर स्त्री, पुरुष व बच्चों सहित हजारों लोग भरत मिलाप में शामिल हुए। मेले की शुरुआत उपजिलाधिकारी हंडिया ने मंच पूजन से किया। श्रीराम, भरत, लक्ष्मण व मां सीता के साथ साथ भगवान शंकर, गणेश, हनुमान आदि की झांकियां लोगों के आर्कषण का केन्द्र रही। मेले में आदर्श रामलीला भरत मिलाप कमेटी व जय बजरंग रोशनी कमेटी, सिद्धिविनायक रोशनी कमेटी, श्रीराम रोशनी केमेटी द्वारा मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सांवरे लाल तिवारी, आशीष मिश्रा, गुलाब त्रिपाठी, मुख्य कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल, मिथिलेश केशरी, बटुक नाथ दूबे, राहुल पांडेय, जयप्रकाश केशरवानी, नितिन केशरवानी, महेश चन्द्र, जवाहर जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें