एएनएम सेंटर बरहाकला में दवा का अभाव
Gangapar News - मांडा। एएनएम सेंटर बरहाकला में सामान्य दवाओं का भी अभाव रहता है और नियुक्त एएनएम

एएनएम सेंटर बरहाकला में सामान्य दवाओं का भी अभाव रहता है और नियुक्त एएनएम महीने में केवल दस दिन केंद्र पर आ पाती हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मांडा सीएचसी के अंतर्गत बरहाकला एएनएम सेंटर पर टिटबैक इंजेक्शन सहित तमाम सामान्य दवा भी उपलब्ध नहीं रहती। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव ने उच्चाधिकारियों से ग्राम पंचायत के एएनएम सेंटर में आवश्यक दवा उपलब्ध कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि इस सेंटर में नियुक्त एएनएम महीने में मुश्किल से दस दिन केन्द्र पर आती हैं। मामले में नियुक्त एएनएम अनुराधा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सीएचसी में बैठक व अन्य कार्यों के कारण वे लगातार अपने केन्द्र बरहाकला पर नहीं पहुंच पाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।