Shivganga Vidya Mandir Annual Festival Celebrates Children s Performances and Social Awareness Programs नाटक से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsShivganga Vidya Mandir Annual Festival Celebrates Children s Performances and Social Awareness Programs

नाटक से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Gangapar News - शिवगंगा विद्या मंदिर, रामनगर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। कार्यक्रमों की शृंखला में 'स्वच्छ भार

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 29 Dec 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on
नाटक से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। शिवगंगा विद्या मंदिर, रामनगर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।

कार्यक्रमों की शृंखला में 'स्वच्छ भारत मिशन' के शीर्षक गीत गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल के नाट्य मंचन, पर्यावरण संरक्षण से अभिप्रेत मंचन मत काटो मुझे पेड़ की याचना ने लोगों को भावविभोर कर दिया।‌ नशामुक्ति, भ्रूणहत्या निषेध आदि कार्यक्रमों की भी खूब सराहना हुई।

कार्यक्रम के दौरान समाज एवं पर्यावरण विकास संस्थान की अध्यक्ष सीता ओझा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर शिव सागर ओझा के योगदान की सराहना की। कहा, बच्चों में उत्कृष्ट चरित्र एवं आचरण का सूत्रपात विद्यालयों से ही होता है। इसलिए विद्यालय हमारे जीवन की आधारशिला हैं। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने किया। कार्यक्रम में शिव गंगा विद्या मंदिर फाफामऊ के उप प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन एलविन जॉर्ज एवं धर्मेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर राघवेन्द्र दत्त शुक्ल, ज्योत्सना श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।