शारदा सहायक खंड 39 की मुख्य नहर चिरौड़ा गांव के सामने सोमवार सुबह टूट जाने से थानापुर, बगईखुर्द, चिरौरा आदि गांव के किसानों के सैकड़ों बीघे धान की तैयार फसल जलमग्न हो गई।
मौके पर ग्रामीण एकत्रित होकर बांधने का अथक प्रयास कर रहे हैं परंतु बहाव तेज होने के कारण बांधी नहीं जा पा रही है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने नहर विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी है। मौके पर विधायक प्रवीण पटेल भी पहुंचे। सिंचाई विभाग के इंजीनियरों से बात करके नहर तुरंत बंधवाने का निर्देश दिया।