Shankargarh Executive Officer Inspects Temporary Shelter in Duda Colony अस्थायी रैन बसेरा का ईओ ने किया निरीक्षण, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsShankargarh Executive Officer Inspects Temporary Shelter in Duda Colony

अस्थायी रैन बसेरा का ईओ ने किया निरीक्षण

Gangapar News - नगर पंचायत शंकरगढ़ के अधिशासी अधिकारी ने रविवार को डूडा कॉलोनी में अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को 10 बेडों की व्यवस्था बढ़ाने और सार्वजनिक शौचालय की सफाई के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 29 Dec 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on
अस्थायी रैन बसेरा का ईओ ने किया निरीक्षण

शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के डूडा कॉलोनी में बने अस्थायी रैन बसेरा का अधिशासी अधिकारी शंकरगढ़ ने रविवार को निरीक्षण किया एवं मौजूद कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिया।

जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत शंकरगढ़ के डूडा कॉलोनी में अस्थायी रैन बसेरा स्थापित करने का निर्देश दिया गया था। अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर अस्थायी रैन बसेरा का डूडा कॉलोनी में स्थापित किया गया है। इस विषय पर जब अधिशासी अधिकारी शंकरगढ़ अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया अभी तक 10 बेड लगाए गए हैं एवं इसकी संख्या बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया है। साथ ही यहां पर दो कर्मचारियों को 24 घंटे के लिए भी तैनात किया गया है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बने सार्वजनिक शौचालय का भी सही करने के लिए साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।