Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSevere Damage to Road Leading to Udharega Village Causes Major Travel Issues

बारिश से बह गई उधरेगा गांव की पुलिया, आवागमन बाधित

संक्षेप: Gangapar News - तेज वारिश से बह गई उधरेगा गॉव की पुलिया सड़क पर आवागमन में दिक्कतमेजा। तहसील क्षेत्र के उधरेगा गॉव को जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स

Sun, 10 Aug 2025 06:02 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गंगापार
share Share
Follow Us on
बारिश से बह गई उधरेगा गांव की पुलिया, आवागमन बाधित

तहसील क्षेत्र के उधरेगा गांव को जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क के बीच एक फिट गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के संतोष कुमार विश्वकर्मा, सुरेशचन्द्र उपाध्याय, राजाराम भारतीया, आकाश कुमार, मिथिलेश, विनोद कुमार भारतीया, अनिल कुमार ने बताया कि सड़क के बीच जल निकासी के लिए बनाई गई, पुलिया भारी बरसात की वजह से ध्वस्त हो गई। सड़क की गिट्टियॉ पानी की तेज धार में इधर-उधर बह गई। इस बात की जानकारी संबन्धित विभाग के इंजीनियरों को दी गई, लेकिन सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया जा सका।

उधरेगा से गुनईगहरपुर को जोड़ने वाला मार्ग भी जगह-जगह बह गया। सड़क बह जाने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। दिन के समय तो उधरेगा गॉव के लोग किसी तरह सड़क पर चल लेते हैं, रात के समय सड़क पर चलना पग भर भी दुश्वार है।