सितंबर के पहले पखवाड़े में झमाझम, दूसरे में मानसून की विदाई
Gangapar News - गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। अगस्त माह में औसत से कम बारिश होने से उमस भरी गर्मी
अगस्त माह में औसत से कम बारिश होने से उमस भरी गर्मी ने परेशान किया, लेकिन सितंबर माह के पहले पखवाड़े में हर रोज अच्छी बारिश होने से मानसून की विदाई की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है। गुरुवार को अचानक आसमान में काले बादलों का डेरा पड़ने के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश का क्रम शुरू हो गया है।मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र ने बताया कि 4 सितंबर से 18 सितंबर तक बारिश होगी। इस बीच से 6 से 8 बार हल्की और 1 बार भारी बारिश की संभावना बनेगी। सितंबर के दूसरे पखवाड़े में बारिश में कमी देखने को मिलेगी।
पहले पखवाड़े में 6 से 8 इंच के बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून सितंबर महीने के मध्य तक सक्रिय रहता है तथा धीरे-धीरे इसकी तीव्रता कम हो जाती है। माह के अंतिम सप्ताह तक इसकी वापसी होने लगती है। जुलाई, अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने में ज्यादा बारिश के आसार हैं। चार सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से आने वाले चार दिनों में तेज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर है। अगले 24 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में इसके और अधिक स्पष्ट होने की संभावना है। इसके बाद यह अगले 24 घंटों के दौरान उडीशा होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके चलते आगामी 2-3 दिनों में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




