Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSenior Officer s Bullying Causes Frequent Fights Among Consumers in Handia

कटहरा उपकेंद्र पर आए दिन मारपीट

Gangapar News - हंडिया उपकेंद्र के कटहरा फीटर पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी की दबंगई से उपभोक्ताओं के बीच आए दिन मारपीट हो रही है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि अधिकारी अत्यधिक बिल और अन्य समस्याओं पर बात नहीं करते और शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 28 Dec 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया उपकेंद्र के अधीन कटहरा फीटर पर तैनात एक अधिकारी की दबंगई के चलते उपभोक्ताओं से आए दिन मारपीट की नौबत बनी रहती है तथा कई बार मारपीट भी हो चुकी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहता है।

क्षेत्रीय उपभोक्ताओं का आरोप है उक्त फिटर में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी अपनी दबंगई आम उपभोक्ताओं पर दर्शाता है। अत्यधिक बिल आने तथा बिल संशोधन व बिजली संबंधी समस्या को लेकर जाने वाले उपभोक्ताओं से सीधे बात ही नहीं करता। इतना ही नहीं यह भी धमकी दिया जाता है कि जिसको जहां शिकायत करना हो करें मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। इसी मामले को लेकर दो दिन पूर्व एक बिजली उपभोक्ता तथा उक्त अधिकारी के बीच मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें