ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारअभियान चलाकर दुकानों से जब्त किया पॉलीथीन

अभियान चलाकर दुकानों से जब्त किया पॉलीथीन

फूलपुर नगर पंचायत व स्वच्छ भारत मिशन शहरी के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अभियान चलाकर पालीथीन जब्त करते हुए पेनाल्टी वसूल किया गया। साथ ही डस्टबीन के प्रयोग और स्वच्छता के...

अभियान चलाकर दुकानों से जब्त किया पॉलीथीन
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 06 Mar 2019 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

फूलपुर नगर पंचायत व स्वच्छ भारत मिशन शहरी के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अभियान चलाकर पालीथीन जब्त करते हुए पेनाल्टी वसूल किया गया। साथ ही डस्टबीन के प्रयोग और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

शासन द्वारा पालीथीन का प्रयोग व बिक्री निषेध कर दिया गया है, फिर भी दुकानदार इसका प्रयोग कर रहे हैं। इसके खिलाफ बुधवार को नगर पंचायत फूलपुर में ईओ रवीन्द्र मोहन व स्वच्छ भारत मिशन शहरी की जिला समन्वयक नेहा कपूर की अगुआई में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से पालीथीन जब्त किया गया। उनसे पेनाल्टी वसूल किया गया। साथ ही उनको डस्टबीन को प्रयोग करने के लिये जागरूक किया गया। ईओ रवीन्द्र मोहन ने कहा कि पालीथीन जल व स्थल दोनों स्थानों पर प्रदूषण का बड़ा कारक है। प्रदूषण दूर करने के लिये, बीमारियों को दूर भगाने के लिये साफ, सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। इस मौके पर अभिषेक भदौरिया, शिव बहादुर, सतीश कुमार, श्याम, अरविन्द कुमार, मोअज्जम अली मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें