SDM Surendra Pratap Yadav Directs Quick Resolution of IGRS Complaints in Villages आईजीआरएस के मामलों का निबटारा करने पहुंचे नायब तहसीलदार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSDM Surendra Pratap Yadav Directs Quick Resolution of IGRS Complaints in Villages

आईजीआरएस के मामलों का निबटारा करने पहुंचे नायब तहसीलदार

Gangapar News - आई जी आर एस के मामलों का निबटारा करने पहुंचे नायब तहसीलदार मेजा। रविवार को अवकाश होने के बावजूद एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव के निर्देश पर नायब तहसीलद

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 21 Sep 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
आईजीआरएस के मामलों का निबटारा करने पहुंचे नायब तहसीलदार

रविवार को अवकाश होने के बावजूद एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव के निर्देश पर नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल आईजीआरएस के मामले का त्वरित निस्तारण के लिए विभिन्न गांवों में गए, शिकायत कर्ताओं व ग्रामीणों से जानकारी लेकर मौका मुआयना किया, नायब तहसीलदार के पहुंचने से शिकायत कर्ताओं में इस बात की खुशी रही कि उनके द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से सुना गया। नायब तहसीलदार सबसे पहले मेजा खास के धर्मपाल दोहरे के घर गए, इनकी शिकायत रही कि उनके घर के सामने स्थित इंटरलांकिग सड़क पर पास पड़ोस के लोग गंदा पानी बहा रहे हैं, इस समस्या का सुनने व देखने के बाद नायब तहसीलदार पौसिया दुबे गांव पहुंच गए, यहां की श्याम कुमारी ने एक जमीन ले रखी है, जिसका बायनामा न करवा कर एक व्यक्ति ने स्टांप पर लिखवा रखा है।

वहां पहुंच प्रकरण की जानकारी लेने के बाद नायब तहसीलदार ने आवेदक को संतुष्ट कर दिया। खानपुर गांव के रामनरेश कन्नौजिया की शिकायत रही कि उनके घर तक पहुंचने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति ने घर का निर्माण करा रखा है। इस पर धारा 67 की कार्रवाई लंबित है। तीन मामले का मौका मुआयना करने के बाद वह पकरी सेवार के शंभूचक पहुंच गए, यहां के अयोध्या प्रसाद ने शिकायत कर रखी थी, कि पड़ोस के लोग उनका रास्ता रोक रहे हैं। इसी गांव का एक मामला शीला देवी पत्नी मुन्नालाल सोनकर का रहा, शीला देवी की शिकायत है कि उनके पड़ोस के उनकी जमीन में अपने घर का रास्ता खोल लिया है। इन पांचों मामलों को देखने के बाद वह टीम के साथ उसकी गांव गए,जहां निवास करने वाले कूड़ी बहपुरा भदोही के शोभनाथ ने शिकायत कर रखी है कि उसने अपने साले लालजी से दो बीघा जमीन रजिस्ट्री करवा रखी है, लेकिन उनके बेटे जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहे हैं। बेटों का कहना है कि उसके पिता को शराब पीलाकर शोभनाथ ने जमीन वर्ष 1988 में करवा ली है। बता दें कि डी एम मनीष कुमार बर्मा आई जी आर एस के मामले में पूरी तरह सख्त हैं, समय पर आई जी आर एस का विना मौके पर गए निस्तारण की जानकारी मिलने पर संबधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कर दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।