Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSatyam Girls College Celebrates Annual Function with Cultural Performances

बच्चों को ऐसा तराशें कि वह देश का नाम रोशन करें: उज्जवल

Gangapar News - सत्यम गर्ल्स कॉलेज, डांडी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि इलाहाबाद सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिह ने बच्चों के भविष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 28 Dec 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सत्यम गर्ल्स कॉलेज, डांडी का शनिवार को धूमाधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अभिभावको व अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य अतिथि इलाहाबाद सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिह व कॉलेज की प्रबंधक डॉ. सत्या सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नगर कांग्रेस प्रदीप मिश्र 'अशुमन एवं' पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अनिल द्विवेद व डॉ. रमेश मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। शिक्षकों का दायित्व है कि इन्हें इस तरह से तराशे कि यह जिस भी क्षेत्र में जाएं देश समाज और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। कॉलेज के बच्चों ने सरस्वती और गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पापा मेरे पापा, राधा तेरी चुनरी गीत पर मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने कई नाटक की प्रस्तुति दी। जिसमें 'लाख की नाक' और वृद्धाआश्रम पर जीवंत अभिनय कर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। कालेज प्राचार्य उपासना शुक्ला व नागेन्द्र शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें