अनुशासन, सेवा और संस्कार की पाठशाला है संघ
Gangapar News - उरुवा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना शताब्दी वर्ष के मौके पर शनिवार को रामनगर बाजार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना शताब्दी वर्ष के मौके पर शनिवार को रामनगर बाजार में पथ संचलन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पतंजलि शाखा रामनगर में स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए रामनगर के प्रमुख मार्ग पर पथ संचलन किया। समरसता प्रमुख रामेश्वर शुक्ल ने कहा कि अनुशासन, सेवा और संस्कार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाठशाला है। प्रांत सह कार्यवाह रास बिहारी श्रीवास्तव, जिला कार्यवाह ब्रह्म प्रताप, सुरेंद्र नारायण पांडेय, खंड कार्यवाह अभय, विहिप के जिला सहमंत्री कुशलकांत मिश्र, जिलाउपाध्यक्ष रमाकांत पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष रमाशंकर पिपरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




