सहसों में स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
Gangapar News - सहसों। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सौ वर्ष पूरा होने पर सहसों में पथ संचलन कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सौ वर्ष पूरा होने पर सहसों में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज में पूजन और प्रार्थना सभा के बाद मुख्य वक्ता के तौर पर काशी प्रांत कार्यवाह डॉ राकेश ने कहा कि यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने और राष्ट्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। संघ अपने देश और समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए सौ वर्ष की यात्रा पूरी कर लिया है। पथ संचलन डिग्री कॉलेज से शुरू होकर सहसों बाईपास होते हुए गोल चौराहे पर पहुंचा। वहां से वापस बाजार रोड होते हुए डिग्री कॉलेज में इसका समापन कर दिया गया।
अध्यक्षता कैलाश केसरवानी व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




