ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारकिसानों के आंदोलन में पहुंचे रेवती रमण

किसानों के आंदोलन में पहुंचे रेवती रमण

प्रयागराज पावर प्लांट को चेताया कि दस दिन में वादा पूरा किया तो मैं खुद लगाऊंगा...

किसानों के आंदोलन में पहुंचे रेवती रमण
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 27 Apr 2018 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज पावर प्लांट बारा पर लगातार हो रहे वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को दसवें दिन भी भारतीय किसान यूनियन का आन्दोलन कंपनी के मुख्य गेट पर उग्र रहा। महा पंचायत में राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण के पहुंचते ही महा पंचायत का रूप बदल गया। श्री सिंह ने महा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि यह कंपनी मेरे इलाहाबाद के सांसद कार्यकाल में ही आयी थी।

श्री सिंह ने कहा कि कंपनी में नौकरी का प्राविधान, नि:शुल्क बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ ही क्षेत्र का विकास कार्य कंपनी द्वारा कराये जाने का वादा किया गया था। यदि कंपनी आपकी मांगों को नजरअंदाज करते हुए आनाकानी करती है तो मैं खुद 10 दिन बाद कंपनी के गेट में ताला लगाने का कार्य करूंगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त इलाहाबाद से बात कर समस्या का समाधान कराने की कोशिश करूंगा। जिलाध्यक्ष एवं महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे सालिकराम यादव ने सांसद को माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्लांट से प्रभावित किसानों के तेरह सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा किया। महापंचायत का संचालन जिला उपाध्यक्ष लालचन्द्र यादव ने किया। उन्होंने बताया कि शनिवार को पूर्व घोषणा के अनुसार 11 बजे दिन में क्षेत्र के किसान व मजदूर कंपनी के मेन गेट पर ताला लगाने व बेमरा फाटक के पास प्लांट के कोयला रेलवे लाइन को जाम करेंगे। महापंचायत में गुड्डी पटेल जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सुरेन्द्र सिंह, हरीलाल यादव, प्रभाकर तिवारी जिलाउपाध्यक्ष रीवा, नीरज मिश्र, बीरेन्द्र तिवारी, शिव नरेश पांडेय, मान बहादुर सिंह, कृष्ण बहादुर सिंह, शैल कुमारी त्रिपाठी, मानसिंह, शेषमणि यादव, राम करन, रणकेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, कन्हैया लाल, अर्जुन सिंह, राम गोपाल सिंह, राधिका प्रसाद सिंह, केडी सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें