फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की बैठक संपन्न
Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को यमुनापार के जारी बाजार में फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की एक

शुक्रवार को यमुनापार के जारी बाजार में फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओवर रेटिंग, यूरिया के साथ सल्फर, जिंक, माइकोराजा पोटाश की टैगिंग और डबल आईडी जैसी अनैतिक प्रथाओं के खिलाफ सभी रिटेलरों ने एकजुट होकर डीलरों पर कड़ा आरोप लगाया। उर्वरक विक्रेताओं बैठक में सर्वसम्मति से उर्वरक विक्रेता दिलीप कुमार चतुर्वेदी को उर्वरक विक्रेता एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना। उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी राहुल को सौंपी गई। चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों और दुकानदारों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। शासन-प्रशासन को रेटिंग व डबल आईडी के खिलाफ खाद विक्रेताओं ने उठाई आवाज उठाई। इस अवसर पर मनोज केसरवानी, श्रीकांत सिंह, कुंडेश्वर, सुशील सिंह, अमित सिंह पटेल, सोनू विश्वकर्मा, विजय कुमार, आशीष केसरवानी, भगवान सिंह, हिमांशु, अविशेष सिंह, शिव कुमार कौंधियारा, अरविंद, पवन कुमार समेत यमुनापार के अनेक बाजारों के रिटेलर्स मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




