ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमनैया मेले में उमडी भीड़, बच्चों ने उठाया लुफ्त

मनैया मेले में उमडी भीड़, बच्चों ने उठाया लुफ्त

मकर संक्रांति स्नान पर्व पर मंगलवार को परंपरागत गंगा तट पर बसे मनैया के खडैता तारा पर विशाल खिचडी मेले का आयोजन किया गया। बडी संख्या में गंगा स्नान के बाद महिलाओं और बच्चों ने मेले का जमकर लुफ्त...

मनैया मेले में उमडी भीड़, बच्चों ने उठाया लुफ्त
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 15 Jan 2019 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

मकर संक्रांति स्नान पर्व पर मंगलवार को परंपरागत गंगा तट पर बसे मनैया के खडैता तारा पर विशाल खिचडी मेले का आयोजन किया गया। बडी संख्या में गंगा स्नान के बाद महिलाओं और बच्चों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया।

मेले में क्षेत्र के करछना समेत बसरिया, मुगारी, बेन्दों, अमिलो, पचदेवरा, बरदहा, जगौती, मझुआ, करेहा, भरहा, गलिबावाद, साधुकूटी, बेदौ सहित दर्जनों गांवों से आये हुए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने गंगा स्नान कर भजन और गीत के साथ वातावरण को भक्तिमय बनाते हुए पूजन अर्चन किया। बच्चों ने खेल खिलौने और झूले का जीभर लुत्फ उठाया। महिलाओं ने घरेलू जरूरत की कड़ाही, करछुल, खुरपी, हंसिया, छोड़ी, पेरूआ, तावा जैसी चीजें खरीदा तो बच्चों ने रंगबिरंगे गुब्बारे लिए। इसी प्रकार डीहा गंगा घाट स्थित हर-हर भोला मंदिर के समीप भी मेले का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें