ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसिरसा की दुकानों में छापामारी, पालीथीन रखनेवालों से 16 हजार वसूले

सिरसा की दुकानों में छापामारी, पालीथीन रखनेवालों से 16 हजार वसूले

सिरसा कस्बे में पालीथिन अभियान चलाकर तीन दुकानदारों से जुर्माने के तौर पर सोलह हजार रूपए वसूला...

सिरसा की दुकानों में छापामारी, पालीथीन रखनेवालों से 16 हजार वसूले
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 02 Sep 2019 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सिरसा कस्बे में पालीथिन अभियान चलाकर तीन दुकानदारों से जुर्माने के तौर पर सोलह हजार रूपए वसूला गया।

नगर पंचायत कर्मी सुरेश कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम में शामिल रहे ब्रह्मदीन सिंह, राहुल कुमार, अमित कुमार पटेल ने बताया कि कस्बे के संतोष केसरी, सोनू तथा राम चन्द्र दाल मोट वाले के यहां से कुल सात किलो पालीथीन मिली। सभी से जुर्माने के तौर पर कुल सोलह हजार की धनाराशि वसूल कर हिदायत दी गई कि भविष्य में वे ग्राहकों को सामान कैरी बैग में बेचा जाना चाहिए।

धड़ल्ले से पालीथीन का प्रयोग

क्षेत्र के रामनगर, कोहड़ार, मेजारोड, उरूवा, मेजा खास सहित अनेक बाजारों में पालीथीन में दुकानदार अब भी सामान दे रहे हैं। बेरोक टोक हो रहे पालीथीन के प्रयोग से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। जिम्मेदार मामले में खुली छूट दे रखे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें