नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें लेकर बारिश और कीचड़ में भीग रहे छात्र
बीआरसी की निशुल्क पाठ्य पुस्तकें लेकर बारिश और कीचड़ में भींग रहे दोहथा के छात्रमांडा। पांच महीने सत्र बीतने के बाद कक्षा एक व दो के छात्रों की कुछ पा
पांच महीने सत्र बीतने के बाद कक्षा एक व दो के छात्रों की कुछ पाठ्यपुस्तकें बीआरसी मांडा आयीं, लेकिन उन पाठ्यपुस्तकों को बरसात और कीचड़ में भीगते प्राथमिक विद्यालय दोहथा के छात्र विद्यालय पहुंचते रहे। शनिवार को जिले से बीआरसी मांडा में सत्र शुरू होने के पांच महीने बाद कक्षा एक व दो की कुछ पाठ्य पुस्तकें जिले से भेजी गई। बीआरसी के स्पेशल एजूकेटर विनोद मिश्रा ने जानकारी दी कि नियमत: बीआरसी से संबंधित विद्यालयों तक पाठ्यपुस्तकें पहुंचायी जाती हैं, लेकिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय दोहथा के प्रधानाध्यापक बीआरसी आए थे। उनके विद्यालय की कक्षा एक की 14 और कक्षा दो की 42 पाठ्यपुस्तकें भेजी जानी थीं, लेकिन वे खुद बीआरसी से पाठ्यपुस्तकें ले गये, लेकिन हाटा, दोहथा मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर दूर विद्यालय तक छात्रों से पाठ्यपुस्तकों की ढुलाई कराने लगे। कीचड़ और बरसात में छात्रों को विद्यालय से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए, लेकिन दोहथा के छात्र निशुल्क पाठ्यपुस्तकें ढो रहे हैं, जो सरासर गलत है। इसकी जाँच होगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गाँव के लोगों ने भी प्राथमिक विद्यालय दोहथा के प्रधानाध्यापक के मनमानी और छात्रों को अक्सर परेशान करने की शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।