Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारPreparations in Full Swing for CM Yogi Adityanath s Visit to Phulpur on September 4

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इफको में तैयारियां जोरों पर

बाबूगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार सितंबर को फूलपुर दौरे से पहले तैयारियां जोरों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 1 Sep 2024 11:45 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार सितंबर को फूलपुर दौरे से पहले तैयारियां जोरों पर है। दो दिन पूर्व जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल के साथ अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के अलावा सांसद प्रवीण पटेल ने प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण किए। मुख्यमंत्री इफको में आयोजित वृहद रोजगार मेले के मुख्य अतिथि होंगे। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस रोजगार मेले में पचास से अधिक कंपनियों में पांच हजार के लगभग रिक्तियों के साथ शामिल होंगी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र, टैबलेट व ऋण वितरित करेंगे। फूलपुर विधान सभा के उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के दौरे से सियासी पारा चढ़ने की उम्मीद है। फूलपुर उपचुनाव से जोड़ते हुए सियासी मायने भी निकाले जाने लगे है। जानकारी के अनुसार सीएम कुछ योजनाओं का भी उद्घाटन कर सकते है। इसी कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने के साथ कार्यकर्ताओं से भी मिल सकते हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए इफको के मुक्तांगन में जर्मन हैंगर लगाने का काम तेज हो गया है। रविवार को डीसीपी प्रोटोकाल पंकज और डीसीपी यातायात नीरज पांडेय ने इफको संयंत्र स्थित हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें